राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देखेंगे,रानी की “हिचकी”

591

शनिवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिये रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की जाएगी। यशराज बैनर की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में ये कहा गया है कि फिल्म हिचकी ने अपने प्रशंसक के तौर पर जिसे पाया है वह कोई और नहीं बल्कि भारत के राष्ट्रपति हैं। शनिवार को राष्ट्रपति यह फिल्म देखेंगे।बता दें कि फिल्म बीते शुक्रवार को रिलीज हुई थी। फिल्म में रानी मुखर्जी ने ‘‘ टूरेट्स सिंड्रोम’’ से ग्रसित एक शिक्षक का किरदार निभाया है। सिद्धार्थ पी मल्होत्रा निर्देशित यह फिल्म लगातार दर्शकों की तारीफ बटोर रही है।फिल्म का निर्माण यशराज बैनर तले हुआ है। बैनर की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि फिल्म हिचकी बहुत गंभीर सामाजिक संदेश देती है जो सभी उम्र समूहों के दर्शकों को लुभा रही है। फिल्म की विषय वस्तु उन दर्शकों को आकर्षित कर रही है जो अभिनय प्रधान गुणवत्तापूर्ण विषयवस्तु वाली फिल्में देखना पसंद करते हैं।इसके अनुसार, फिल्म हिचकी ने अपने प्रशंसक के तौर पर जिसे पाया है वह कोई और नहीं बल्कि भारत के राष्ट्रपति हैं। शनिवार को राष्ट्रपति यह फिल्म देखेंगे। फिल्म के निर्माता मनीष शर्मा ने कहा कि राष्ट्रपति के लिये फिल्म का आयोजन करना फिल्म की टीम के लिये बेहद सम्मानजनक और सुखद अनुभव होगा।

Advertisement