1 से 4 फरवरी तक दिल्ली में चुनाव प्रचार करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

433

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 1 फरवरी से 4 फरवरी तक दिल्ली में चुनाव प्रचार करेंगे। मिली सूचना के अनुसार सीएम योगी लगभग 1 दर्जन रैलियां करेंगे और बीजेपी के पक्ष में वोट देने के लिए जनता से अपील करेंगे। सबसे खास बात ये है कि योगी आदित्यनाथ की 4 रैली दिल्ली के जामिया नगर और शाहीन बाग क्षेत्र में होगी। आपको बता दें कि दिल्ली में 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 11 तारीख को इसके नतीजे घोषित हो जाएंगे।

Advertisement

दिल्ली चुनाव में जंग आम आदमी पार्टी बनाम भारतीय जनता पार्टी की मानी जा रही है। पूरे दिल्ली में चार लाख से पूर्वांचल के लोग रहते है माना जा रहा है कि योगी की रैली से दिल्ली में बीजेपी को काफी फायदा पहुँचेगा। इससे पहले भी दिल्ली में लगातार गृह मंत्री अमित शाह सहित तमाम दिग्गज नेताओं ने पार्टी के लिए प्रचार प्रसार किया है और वो जारी भी है।

अब देखना हो कि जब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पार्टी के लिए प्रचार प्रसार करेंगे तो इसका फायदा पार्टी को कितना मिलेगा। हालांकि तमाम एग्जिट पोल की बात करें तो दिल्ली में दुबारा केजरीवाल सत्ता में वापसी करते नजर आ रहे हैं।