लाइनमैन गए हड़ताल पर, आंधी आयी और आधा शहर डूब गया अंधेरे में

767

आंधी व बारिश के बाद मुख्यमंत्री का आधा शहर अंधेरे ने डूबा है। सरकारी लाइनमैन छुट्टी पर हैं और प्राइवेट लाइनमैनों को काम करने के लिए शटडाउन नहीं मिल रहा है। तमाम जगह फाल्ट की पहचान हुई है लेकिन मरम्मत कैसे हो जब सारे सरकारी लाइनमैन ही हड़ताल पर हैं। लोकल सबस्टेशनों ने अपने मोबाइल बंद कर दिए हैं जिससे लोगों को कोई जानकारी भी नहीं मिल पा रही है।

Advertisement

मोहद्दीपुर से बक्शीपुर की मेन लाइन पर बैंक रोड पर मेगा शाप के पास फ्लेक्स अटक जाने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। हालांकि प्राइवेट लाइनमैन की पूरी टीम वहां मौजूद है लेकिन मोहदीपुर से शटडाउन न मिलने के कारण लाइन मरम्मत का काम नहीं हो पा रहा है ।

फिलहाल मुख्यमंत्री का शहर लगभग अंधेरे में डूबा हुआ नजर आ रहा है और आला अधिकारी के नंबर पहुंच से बाहर हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में यूपी सरकार ने ऐलान किया है कि उत्तर प्रदेश के 5 बड़े शहरों जिनमें गोरखपुर भी है कि विद्युत व्यवस्था प्राइवेट हाथों में दे दी जाएगी जिसे लेकर विद्युत विभाग के सरकारी कर्मचारी हड़ताल पर हैं इसी हड़ताल के बीच आए आंधी तूफान ने शहर की विद्युत व्यवस्था को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है और अधिकारी कुछ भी कर पाने की स्थिति में नहीं है। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर में कई जगह तारों पर पेड़ और फ्लेक्स बोर्ड गिरे पड़े हैं।