गोरखपुर में स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर लूट का प्रयास, मेडिकल कॉलेज रेफर
गोरखपुर। स्वर्ण व्यवसायी से लूट का प्रयास बदमाशो ने लूट में असफल रहने पर की फायरिंग और सर पर किया वार स्वर्ण व्यवसायी उमानाथ वर्मा पुत्र जय प्रकाश वर्मा मूल रूप से सपटी थाना चौरी चौरा के निवासी है जिनकी हरपुरबुदहट थाना क्षेत्र के कटसहरा बाजार के एक कटरे में सोने चांदी की दुकान है। इस सम्बंध में सवर्ण व्यवसायी की पत्नी ने बताया कि हमारे पति के हाथ मे एक बैग था।जिसको लूटने की नीयत से दुकान के नीचे खड़े तीन लोग जो हेलमेट लगाए थे।
उन्होंने बैग छिनने का प्रयास किया जब हमारे पति ने बैग नही दिया तो उन लोगो ने बन्दूक से फायर कर दिया फिर भी बैग नही मिला तो उन लोगो ने सर पर मार कर उन्हें घायल कर दिया लेकिन बैग नही ले जा पाए।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाने की टीम और चौकी प्रभारी नगर निगम अरविंद राय पूरी टीम के साथ मौके पर पहुच कर आवश्यक कार्यवाही में लग गए फिलहाल डॉक्टरों ने घायल स्वर्ण व्यवसायी को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।