राप्ती घाट पर हज़ारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

497

गोरखपुर। आज मौनी आमवस्या के पावन स्नान के पर्व पर राप्ती नदी के राजघाट पर श्रद्धालुओं ने सुबह से ही स्नान कर आस्था की डुबकी लगाना शुरू कर दिया जोकि स्नान करने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहेगा। शहरी क्ष्रेत्र के साथ साथ दूर दूर से ग्रामीण इलाके से आये श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर स्नान किया। इस कपकपाती ठंड में बड़े तो बड़े छोटे बच्चों ने भी ठंड को मात देते हुये स्नान किया।

Advertisement

बुजुर्ग पुरुष और महिलाओं ने स्नान के बाद गौ दान कर अपने जीवन को धन्य किया साथ ही अपने पूरे परिवार की सुरक्षा का मंगल कामना किया और इसके साथ ही गरीब दीनदुखियों को आटा, चावल ,नमक, आलू व रुपए भी दान किया।

पवन स्नान के बाद ठंड से बचने के लिये श्रद्धालुओं ने गर्मा गर्म जलेबियों का आनंद लिया व कुछ घरेलू सामानों की खरीदारी की। छोटे बच्चों ने ज़िद कर खिलौनों की खरीदारी कर मेले का लुफ्त उठाया।