होमगार्डों के लिए बन गया विश्राम कक्ष, SSP और एसपी ट्रैफिक ने किया उद्घाटन
गोरखपुर। गोरखपुर के यूनिवर्सिटी चौक पर लोगों की सेवा में तैनात होमगार्डों को कोई दिक्कत न हो, लगातार काम से राहत के लिए एसपी ट्रैफिक ने एक सराहनीय कदम उठाया है। एसपी ट्रैफिक ने यूनिवर्सिटी चौराहे पर होमगार्ड्स के लिए एक विश्राम कक्ष बनवाया है जहां वो विश्राम कर सकेंगे। यातायात कार्यालय पर होमगार्ड के लिए विश्राम कक्ष का एसएसपी डॉ सुनील कुमार गुप्ता व यूनिवर्सिटी चौराहे पर यातायात पुलिस चौकी का एसपी ट्रैफिक आदित्या प्रकाश वर्मा फीता काटकर उद्घाटन किया।
उद्घाटन के अवसर पर विश्राम कक्ष एसएसपी ने सबसे पहले होमगार्ड के जवानों को प्रवेश कराकर इसका विधिवत शुभारंभ किया। मीडिया से बात करते हुए एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने कहा कि होमगार्ड के जवान जाड़ा गर्मी बरसात में कड़ी मेहनत करते रहते हैं ऐसे में उनके विश्राम के लिए कोई स्थान नहीं था उनके लिए विश्राम कक्ष को बनाया गया है और साथ ही यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए महानगर के प्रमुख चौराहों पर यातायात पुलिस चौकी की स्थापना की गई है।
इसी क्रम में आज यूनिवर्सिटी चौराहे पर पुलिस चौकी का उद्घाटन इसकी शुरुआत की गई इस अवसर पर टीआई अख्तियार अहमद अंसारी, टीआई सत्य सेन्हाल, टीआई जेपी सिंह यादव, शर्मा ज्योति फ्लैग प्रोपटर देवधर दुबे भी उपस्थित रहे।