लांच हुई गोरखपुर एम्स की नई वेबसाइट, एक क्लिक पर मिलेगी जानकारी
गोरखपुर. गोरखपुर एम्स की जानकारी अब एक क्लिक पर आप के सामने होगी. पब्लिक के सुविधा के लिए एम्स प्रशासन ने नई वेबसाइट लांच की है. अभी तक एम्स गोरखपुर का एम्स जोधपुर की वेबसाइट पर एक वेब पेज था, जिसका संचालन एम्स, जोधपुर से किया जा रहा था। अब एम्स, गोरखपुर की अपनी वेबसाइट लांच हो गई। अब एम्स की गतिविधियों व उससे जुड़ी जानकारियों से लोग घर बैठे रूबरू हो सकेंगे। वेबसाइट पर मरीजों का पंजीकरण, भर्ती, स्वास्थ्य सेवाएं, प्रशासनिक व अकादमिक सभी जानकारियां उपलब्ध रहेंगी।
फरवरी 2019 में एम्स में ओपीडी की शुरुआत हुई थी। अगस्त में एम्स गोरखपुर का वेब पेज भी बनाया गया, इस वेब पेज पर ओपीडी मरीजों के पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध थी। यह पेज एम्स, जोधपुर से ही संचालित किया जाता था। एम्स गोरखपुर की अन्य सेवाएं भी एम्स जोधपुर की वेबसाइट पर ही उपलब्ध थीं। गोरखपुर एम्स की अपनी वेबसाइट रविवार को लांच हो गई। वेबसाइट पर जाने पर अब एम्स के संबंध में सभी सारी जानकारियां और महत्वपूर्ण लिंक मिलेंगे।