संभल कर रहिए, अगले दो दिनों तक हो सकती है भारी बारिश

1257

लखनऊ। गोरखपुर सहित आसपास के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज रात से 17 जनवरी तक उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है।

Advertisement

मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी किया है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत में आज रात से बारिश का अनुमान

इन जिलों में भी चेतावनी जारी: बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, फैजाबाद, बस्ती, संतकबीरनगर, अंबेडकरनगर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर, शामली, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, नोएडा, अमरोहा, मुरादाबाद, बुलंदशहर को लेकर चेतावनी।