गोरखपुर में लाखों का ‘शौचालय’ घोटाला, प्रधान समेत 5 के खिलाफ मुकदमा

726

गोरखपुर। सहजनवां ब्लाक के ग्राम सभा मझौरा में शौचालय निर्माण की जांच के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। इसमें करीब 47 लाख रुपये खर्च का दिखाकर 392 शौचालय का फर्जी निर्माण कराया गया।जाँच के बाद हुए इस खुलासे से अधिकारियों के होश उड़ गए।

Advertisement

मामला उजागर होने पर एडीओ पंचायत ने आरोपी प्रधान, दो पूर्व ग्राम सचिव, एक वर्तमान और खंड प्रेरक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

हैरानी की बात यह है कि खाते से 35 लाख रुपये निकासी भी कर ली गयी थी. हालांकि की डीपीआरओ के मुताबिक 12 लाख रूपये आज भी सरकारी खाते में मौजूद है. ऐसे में गड़बड़ी सामने आने के बाद ग्राम प्रधान व तीन ग्राम सचिवोंको नोटिस जारी की गई थी।जिला बचत अधिकारी की जांच रिपोर्ट के बाद इस मामले में ग्राम प्रधान सर्वदा यादव, पूर्व ग्राम सचिव अभय श्रीवास्तव एवं हरिश्चंद्र, वर्तमान ग्राम सचिव धीरेंद्र और खंड प्रेरक मुकेश पांडे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

जबकि जांच रिपोर्ट में यह पुष्ट हुआ है कि बिना शौचालय का निर्माण कराएं 47 लाख रुपए का घोटाला किया गया था. वहीं ग्रामीण जितेन्द्र शर्मा की याचिका पर हुई जांच में पता चला है की इस गांव के 392 घरों के सामने से ईंट पत्थरों से बने शौचालय रातों रात गायब होने से ग्रामीणों का ‘इज्जतघर’ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।थाना हरपुर बुदहट में आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज हुआ है।