साक्षी ने कहा अब IAS बनकर ही पिता को फोन करूंगी ,वो खुश होकर माफ कर देंगे
पहले प्यार फिर घर वालों के मर्जी के खिलाफ जाकर शादी करना एक बड़ी भूल लगने लगी है साक्षी मिश्रा को ।वही साक्षी मिश्रा जो अपने विधायक पिता राजेश मिश्रा और राजीव राणा से जान का खतरा का आरोप लगा चुकी है। लेकिन अब साक्षी ने खुलासा किया है कि अजितेश से शादी करना एक बड़ी भूल थी।
घर के मर्जी के खिलाफ उनको शादी नही करनी चाहिए थी ।साक्षी को उम्मीद है कि एक दिन उसके पापा मम्मी उसको माफ कर देंगे। साक्षी ने कहा कि अजितेश के घर वाले उसको बेटी की तरह प्यार करते है लेकिन भाई विक्की औऱ मा पापा की बहुत याद आती है।
साक्षी इसके पहले न्यूज़ चैनलों से बातचीत में बताई थी कि उनके पापा उनके साथ भेदभाव करते थे पढ़ाई का माहौल नही था ।वही अब उनका कहना है पापा उनको डॉक्टर बनाना चाहते थे।