केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का कल ‘भारत बंद’, जानिए कहाँ कहाँ होगी आपको मुश्किल

564

नई दिल्ली। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने सरकार की आर्थिक नीतियों के विरोध में 8 जनवरी को ‘भारत बंद’ का ऐलान किया है। 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने साझा बयान में दावा किया है कि इस हड़ताल में 25 करोड़ लोग शामिल होंगे। बयान में कहा गया है, ‘श्रम मंत्रालय अब तक श्रमिकों की किसी भी मांग को लेकर उन्हें आश्वासन देने में विफल रहा है। श्रम मंत्रालय ने दो जनवरी, 2020 को बैठक बुलाई थी। सरकार का रवैया श्रमिकों के प्रति अवमानना का है।

Advertisement

इसी बात को लेकर यूनियनों ने भारत बंद का ऐलान किया है। 2015 के बाद से कोई भी भारतीय श्रमिक सम्मेलन नहीं होने पर यूनियनों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है। इनका कहना है कि बंद बुलाने के पीछे और भी बहुत से कारण हैं, जैसे रेलवे और हवाईअड्डों का निजीकरण, एयर इंडिया को 100 फीसदी बेचना, बीपीसीएल की बिक्री, बीएसएनएल-एमटीएनएल विलय। इसके साथ ही बेसिक न्यूनतम वेतन को 21,000 रुपये से बढ़ाकर 24,000 रुपये करने की भी मांग है।

इस बंद में शिक्षक और छात्र भी विश्वविद्यालयों की फीस बढ़ोतरी को लेकर हिस्सा लेंगे। हड़ताल का आह्वान 10 ट्रेड यूनियनों- इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू, एआईयूटीयूसी, टीयूसीसी, एसईडब्ल्यूए, एआईसीसीटीयू, एलपीएफ, यूटीयूसी, यूटीयूसी और एलपीएफ ने किया है। इस हड़ताल में देशभर के बैंक कर्मचारी शामिल होंगे। जिसके चलते बैंक सेवाएं प्रभावित होंगी। हालांकि एटीएम खुले रहेंगे।