गोरखपुर में यहाँ मिलेगा सस्ते रेट पर प्याज, लेकीन मिलेगा सिर्फ 5 किलो
गोरखपुर। गोरखपुर शहर में स्थित सभी 224 कोटे की दुकानों पर दो से तीन दिन के भीतर सस्ती प्याज मिलेगी। 65 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से एक व्यक्ति अधिकतम पांच किलोग्राम तक प्याज खरीद सकेगा। प्रबंध निदेशक उप्र राज्य सहकारी वितरण संघ लखनऊ की तरफ से गोरखपुर को ढाई सौ क्विंटल प्याज उपलब्ध कराई जाएगी।
जिला आपूर्ति विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार को प्याज की यह खेप गोरखपुर पहुंच जाने की उम्मीद है। शुक्रवार तक इसे दुकानों पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। उसके बाद आम आदमी वहां से सस्ते दर पर प्याज खरीद पाएंगे। फिलहाल फुटकर बाजार में प्याज 90 से 100 रुपये किलो की दर से बिक रही है। तुर्की से आयातित प्याज कुछ सस्ती है मगर उसका स्वाद लोगों को भा नहीं रहा।
लोगों का कहना है कि तुर्की के प्याज में कोई स्वाद ही नहीं है। यह प्याज 70 से 80 रुपये किलो की दर से बिक रही है। बता दें कि इसके पहले भी शासन की तरफ से ढाई सौ क्विंटल प्याज सस्ते दर पर बेचने के लिए मुहैया कराई गई थी। मगर उसका वितरण सिर्फ गोला और बांसगांव तहसील क्षेत्र में ही हो सका था। इस बार शहर में वितरण का निर्णय किया गया है।