बढ़ी ठंड, अगले 2 दिनों में बारिश की संभावना
गोरखपुर। पूर्वी यूपी में बीते 11 दिनों से कोल्ड-डे (सर्द दिन) बना हुआ है। वर्ष 1977 के बाद से यह सबसे ज्यादा सर्द दिसंबर बन गया है। इससे पहले 2014 व 2016 में लगातार 8 दिन कोल्ड-डे रहा था। सोमवार को भी कोल्ड-डे रहा।
सोमवार को मौसम ने राहत नहीं दी। न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस (डिसे) हो गया। यह सामान्य से 3.5 डिग्री कम है। सोमवार को न्यूनतम तापमान इस सीजन में सबसे निचले पायदान पर रहा। इसके कारण गलन बढ़ गई। रात में और तड़के हाड़ कंपाती ठंड का अहसास हुआ।
बर्फीली हवा के कारण बेअसर रही धूप
सोमवार को सुबह नौ बजे से सूरज कोहरे की चादर चीर कर निकला। दिन में तेज धूप खिली। हालांकि पहाड़ों से आ रही ठंडी हवा के कारण धूप बेअसर रही। सोमवार को 9 किलोमीटर की रफ्तार से पछुआ हवा चली। धूप के कारण दिन में तापमान 14.6 डिग्री रहा। यह सामान्य से 10 डिग्री कम है।