50 हजार दर्शकों की वाला होगा गोरखपुर का इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

2560

गोरखपुर। गोरखपुर में प्रस्तावित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम 50 हजार दर्शकों की क्षमता वाला होगा। इसका निर्माण तीन चरणों में होगा। पहले चरण में 10 हजार, दूसरे में 25 और फिर तीसरे और आखिरी चरण में स्टेडियम की क्षमता 50 हजार दर्शकों की कर दी जाएगी। पहला चरण एक साल के भीतर पूरा हो जाने की उम्मीद है। डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि तीनों चरण के पूरा होने में तीन साल का समय लगेगा। शनिवार को विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान प्रशासन और जीडीए के अफसरों ने स्टेडियम का प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुत किया।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने पहले मानबेला में स्टेडियम के निर्माण की मंशा जताई थी। जीडीए ने मानबेला के साथ ही खोराबार में भी प्राधिकरण द्वारा अधिगृहीत 170 एकड़ जमीन को स्टेडियम के लिए मुफीद बताया। मानबेला में सड़क थोड़ी पतली होने और मुख्य सड़क, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेडियम से कनेक्टिविटी की दिक्कत सामने आ रही है। स्टेडियम की जगह को लेकर अभी अंतिम फैसला नहीं हो पाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भीड़ अधिक होने की वजह से ऐसी जमीन मुफीद रहेगी जहां दो तरफ से रास्ता हो। इसके अलावा एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और फोरलेन की कनेक्टिविटी हो। बताया जा रहा है कि इन जरूरतों के हिसाब से खोराबार की जमीन ज्यादा सही है।