शिक्षा सेवा चयन आयोग की नई नीति पर शिक्षकों ने जताया विरोध

573

गोरखपुर। शिक्षा सेवा चयन आयोग 2019 की धारा 18 को लेकर श्रीराम रेखा सिंह इंटर कॉलेज उरुवा बाजार के परिसर में शिक्षकों और कर्मचारियों ने शुक्रवार को काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।

Advertisement

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री रणजीत सिंह व जिला संयुक्त मंत्री सुरेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड संशोधन अधिनियम 1998 की धारा 21 में शिक्षकों के सेवा सुरक्षा की गारंटी है।यदि शिक्षा सेवा चयन आयोग 2019 की धारा 18 लागू होती है तो शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की गारंटी निष्प्रभावी हो जाएगा।

इस दौरान उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष रामप्रवेश रजक, शाखा अध्यक्ष/मंत्री रामकुमार, राकेश चंद्र त्रिपाठी, सतीश चंद सिंह, पद्माकर सिंह, राधेश्याम पांडेय, संदीप सिंह, राजकिशोर यादव, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, विजय प्रकाश मिश्र, संतोष कुमार, अजय प्रताप सिंह, विपिन बिहारी मल्ल, प्रमोद प्रसाद, रामजनम, अभिषेक सिंह, वकील सिंह आदि मौजूद रहे।