गोरखपुर में राजस्व निरीक्षक घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

650

गोरखपुर। गोरखपुर जिले में शिकायतकर्ता चौथी गुप्ता निवासी ग्राम केवटालिया थाना खोराबार ने एंटी करप्शन विभाग में राजस्व निरीक्षक राजू वरुण के खिलाफ शिकायत की थी कि इन्होंने चकबंदी में रकबा बढ़ाने के नाम पर ₹20000 की रिश्वत मांगी थी।

Advertisement

बातचीत करते हुए मामला ₹12000 रुपए में तय हुआ जिसकी एवज में चौथी गुप्ता ने ₹7000 पहले दे दिया था। बाकी ₹5000 राजस्व निरीक्षक ने अपने ऑफिस पर आकर देने को कहा था।

उसी अनुसार ₹5000 नगद रिश्वत देने चौथी गुप्ता राजस्व कार्यालप पहुँचे। जहाँ घुस लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने राजस्व निरीक्षक राजू वरुण को रँगे हाथो गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक डी०पी० रावत, निरीक्षक एके सिंह, चंद्रेश यादव, प्रवीण सान्याल शैलेंद्र कुमार राय चंद्रभान मिश्रा एंटी करप्शन गोरखपुर टीम शामिल रहे। कैंट थाने में एंटी करप्शन टीम आरोपी को लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है।