CAB पास होने से पीएम खुश लेकिन सोनिया गांधी ने बताया इसको काला दिन..

370

नई दिल्लीः

Advertisement

राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पास हो गया 6 महीने की मोदी सरकार में, सरकार का यह तीसरा मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है. राज्यसभा में यह बिल 105 मतों के मुकाबले 125 मतों से पास हो गया शिवसेना ने मतदान का बहिष्कार किया माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने के लिए शिवसेना ने लोकसभा से उलट इस विधेयक के खिलाफ मतदान किया है. मतदान से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने बहस में शामिल हुए तमाम नेताओं के सवालों का 11 का जवाब दिया सबसे पहला जो सवाल था वह यह था कि इस बिल में मुसलमानों को क्यों नहीं शामिल किया गया है?

इस सवाल का जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा अफगानिस्तान पाकिस्तान और बांग्लादेश यह तीनों देश मुस्लिम बहुल है इन देशों में मुसलमानों के साथ धार्मिक आधार पर कोई भी उत्पीड़न नहीं होता है बल्कि इन देशों में रहने वाले हिंदू सिख जैन बौद्ध पारसी शेख जैन बौद्ध पारसी क्रिश्चन धर्म के मानने वालों के साथ धार्मिक उत्पीड़न होता है यह लोग इस कदर उत्पीड़ित किए जाते हैं कि अपना देश छोड़कर भारत में शरण लेते हैं.

बिल पास होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों का धन्यवाद किया पीएम मोदी ने कहा कि यह बिल देश के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा यह उन लोगों के दर्द को दूर करेगा जिन्होंने सालों से उत्पीड़न सहा है.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस बिल के पास होने पर कहा कि यह देश के बहुत आवाज पर संकीर्ण वादी और कट्टर ताकतों की जीत है उन्होंने आज के दिन को भारतीय लोकतंत्र का काला दिन करार दिया.