प्याज की कमी दूर करने के लिये तुर्की से 11000 टन प्याज मंगाएगा भारत
नई दिल्ली, एजेंसी। आसमान छूते प्याज के दाम को काबू करने के लिए सरकार 11,000 टन प्याज तुर्की से मंगा रही है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि एमएमटीसी ने तुर्की से 11,000 टन प्याज आयात करने का दूसरा अनुबंध किया है जो अगले महीने के पहले सप्ताह तक आएगा। सूत्र ने बताया कि तुर्की से 11,000 टन प्याज दिसंबर के आखिर में या जनवरी के पहले सप्ताह में देश में आने की संभावना है। विदेश व्यापार की देश की सबसे बड़ी कंपनी एमएमटीसी सरकार की ओर से तुर्की व अन्य देशों से प्याज मंगा रही है।
इससे पहले एमएमटीसी ने 6,090 टन प्याज मिस्र से मंगाने का अनुबंध किया है जो अगले 10 दिनों में देश के बाजारों में उतर जाएगा, जिसके बाद कीमतों में नरमी आने की उम्मीद की जा रही है। बाजार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में रविवार को प्याज का खुदरा भाव 80-120 रुपये प्रति किलो था।
वहीं, दिल्ली की आजादपुर मंडी एपीएमसी की कीमत सूची के अनुसार, देश की राजधानी में शनिवार को प्याज का थोक भाव 20-62.50 रुपये प्रति किलो था जबकि आवक 828 टन थी।