नशे में धुत सिपाही ने चौकीदार से सोने के लिए माँगी लड़की

456

गोरखपुर: उरुवा थाने का एक मामला सामने आया है जहाँ एक चौकीदार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर को शिकायत पत्र देकर यहाँ तैनात एक सिपाही पर गंभीर आरोप लगाते हुए कायवाही की माँग किया है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार बेलासपुर निवासी चौकीदार ऋतुराज राज सिंह जब रूटीन ड्यूटी करने थाना उरुवा पहुंचा तो वहाँ तैनात सिपाही बलबीर नशे में धुत था।उसने उसे दस हजार रुपये देने की बात कहते हुए सोने के लिए लड़की लाने को कहा।चौकीदार ने जब सिपाही को समझाने का प्रयत्न किया तो गाली-गलौज देते हुए उक्त सिपाही मार-पीट पर उतारू हो गया।

आरोप है कि जब चौकीदार ने उक्त घटना थानाध्यक्ष उरुवा को बताई तो थानेदार ने भी चौकीदार को भला-बुरा कहा।
उक्त प्रकरण में एसएसपी में जाँच सीओ गोला को सौंपी है।