घाट पर नहाने गया किशोर नदी में डूबा, खोज में जुटी NDRF..

433

गोरखपुर।

Advertisement

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सहजनवां के सुरगहना में राप्ती नदी के दुबई घाट पर नहाने गए एक किशोर डूब गया जिसकी सूचना वहां मौजूद लोगों ने प्रशासन को दी जिसके बाद NDRF की टीम को मदद के लिए बुलाया गया। घटनास्थल पर पहुँचकर NDRF की टीम बच्चे की खोजबीन में लग गयी है मगर अभी तक बच्चे का कुछ पता नहीं चल पाया है।

पूरी घटना पाली ब्लाक के बारईपार का है जहां के निवासी 14 वर्षीय किशोर दिवाकर चौरसिया पुत्र मुकुट चौरसिया मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा पर सुरगहना गांव के पास राप्ती नदी पर नहाने गया था जहां नहाते समय गहरे पानी मे चले जाने से वह डूब गया।