सुबह 11:30 बजे की बड़ी खबरें

605

➡ दिल्ली: प्रधानमंत्री आज मन की बात को करेंगे संबोधित, मन की बात के जरिए राष्ट्र को संबोधित करेंगे, प्रधानमंत्री के मन की बात का 42वां संस्करण होगा, 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात करेंगे, मंत्री विजय गोयल जनता के बीच सुनेंगे मन की बात।

Advertisement

➡ दिल्ली: आतंकी संगठन में अध्यक्ष का बेटा शामिल, आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल, ‘तहरीक ए हुर्रियत’ का अध्यक्ष है अशरफ सेराय, आतंकी संगठन में शामिल होने का वीडियो वायरल, जम्मू कश्मीर की अलगाववादी पार्टी है तहरीक, दो दिनों से गायब होने के बाद फोटो हुआ वायरल, सैय्यद अली शाह गिलानी की जगह बना अध्यक्ष।

➡ लखनऊ: 2014 में नक्सलियों से मुठभेड़ का मामला, हमले में CRPF जवान हुए थे गंभीर घायल, जवान के पेट की आत आज भी बाहर निकली है, अखिलेश यूथ ब्रिगेड मदद के लिए सामने आए, जनता से आर्थिक सहयोग करने की अपील करेंगे, हजरतगंज मोतीमहल होटल से सामने कार्यक्रम, CRPF जवान एमपी के मुरैना जिला निवासी हैं , झीमर घाटी में नक्सलियों से हुई थी मुठभेड़।

➡ नोएडा: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में एक लाख का इनामी श्रवण ढेर, बदमाश के पास से AK-47 बरामद, दूसरा साथी मौके से फरार, कॉम्बिंग जारी, क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम से हुई मुठभेड़, पृथला चौक के पास बदमाश को किया ढेर।

➡ बलिया: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का बलिया दौरा, बलिया जिले के प्रभारी मंत्री हैं श्रीकांत शर्मा, 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचेंगे श्रीकांत शर्मा, 1 साल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे, कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे, शाम 6 बजे अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक।

➡ बागपत: बागपत जिले में रालोद का सूपड़ा साफ, एकलौते विधायक को भी पार्टी से निकाला, दलबदल नेताओं में शामिल हैं सहेंद्र रमाला, बीजेपी छोड़कर रालोद में हुए थे शामिल, क्रॉस वोटिंग के चलते चौधरी अजित ने निकाला।