जी.आर.पी ने ट्रेन यात्रियों व आम राहगीरों के साथ लूटपाट करने वाले 6 शातिरों को किया गिरफ्तार
गोरखपुर।
जी०आर०पी०ट्रेन ने यात्रा करने के दौरान यात्रियों एवं राहगीरो को डंडा मारकर उनका मोबाइल बैग व अन्य समान छीनकर भागने वाले 6 शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से लगभग 1 लाख रुपये कीमत के 14 मोबाइल फोन बरामद किया। बताते चलें कि यह लोग छावनी सहित गोरखपुर के आसपास के स्टेशनों पर इन घटनाओ को अंजाम देते थे।
ट्रेन जब धीमी गति होती थी तभी डंडा मार कर यात्रियों के मोबाइल व अन्य सामान जो भी मिलता था लेकर फरार हो जाते थे जिसको पुलिस ने गोरखपुर के प्लेटफार्म नंबर एक से गिरफ्तार कर उनके पास से मोबाइल फोन को बरामद किया।बताते चलें कि यह अपराधी किस्म के लोग पत्थरबाजी की भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं आम राहगीरों को निशाना बनाकर उन पर पत्थर भी बरसाते थे और दहशत का माहौल बनाकर उनका सामान छीनकर फरार हो जाते थ.
गिरफ्तार अभियुक्तों में ऋषिकेश प्रजापति हनुमान मंदिर थाना शाहपुर गोरखपुर,प्रिंस उर्फ मोनू कुमार देवरिया,संदीप सिंह पुत्र शिव शंकर सिंह कुशीनगर, शशि रंजन तिवारी उर्फ परमहंस वेलाव जिला सिवान बिहार,चन्द्रेश यादव उर्फ कल्लू जिला छपरा बिहार,विकाश सिंह सैथवार अहिरौली जनपद कुशीनगर का रहने वाला है।आज जीआरपी थाने में प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी उमाशंकर ने जानकारी दी।