पारिवारिक विवाद में गगहा पुलिस ने युवक को बेरहमी से पीटा

425

गोरखपुर।

Advertisement

गगहा थाना क्षेत्र के पकड़पूरा निवासी इन्दल निषाद पुत्र मेवालाल का अपने भाई भूषण निषाद से बुधवार को दोपहर पारिवारिक विवाद हो गया।जिसकी सुचना परिजनों ने डायल 100 पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इन्दल को थाने लायी और आफिस में बैठा दिया।एक घंटे बाद थाने पर तैनात लोगों ने इन्दल की आफिस में ही बेरहमी से पिटाई कर दी वह आफिस में चिल्लाता रहा लेकिन किसी ने नहीं सुनी और वह कराहता रहा।

उसके मां बाप व रिश्तेदार छुड़ाने के लिए गिड़गिड़ाते रहे आखिरकार पुलिस ने जिसे इतनी बेरहमी से पीटा उसे शांन्ति भंग में भी चालान करना उचित नहीं समझा।रात्रि 10 बजे पुलिस ने उसे छोड़ दिया वह किसी तरह घर पहुंचा । गुरूवार की सुबह इन्दल क्षेत्राधिकारी बांसगांव से मिल अपनी पीड़ा सुनायी और पुलिस के पिटाई से लगे हुए चोट को दिखाया क्षेत्राधिकारी बांसगांव ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया।

इस सम्बन्ध में Gorakhpur Live से बात करते हुवे पीड़ित इंदल ने बताया की पुलिस आई तो मैं घर पे हो था और पुलिस थाने पे ले जाके पांच की संख्या में लोग मुझे बेरहमी से पिटे उसके बाद जब मेरे घर के लोग पहुचे तो मुझे कुछ देर बाद छोड़ दिया गया. सुबह मामले को लेकर हमने क्षेत्राधिकारी से गुहार लगाई उन्होंने उचित न्याय का भरोसा दिलाया लेकिन जिस तरह से मुकामी पुलिस ने मेरे साथ व्यवहार किया मैं भय में जी रहा हूँ।