बस्ती में दिन दहाड़े छात्र नेता की गोली मार कर हत्या
बस्ती के मालवीय रोड के पास बाइक सवार दो हमलावरों ने सुबह करीब दस बजे बजे छात्रनेता कबीर तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली हाथ और सीने में लगी है। बताया जा रहा है की कोतवाली थानातंर्गत रंजीत चौराहे के निकट एक प्लाट था।
Advertisement
जिस पर कुछ निर्माण कार्य चल रहा था। बुधवार सुबह वह अकेले ही प्लाट पर जा पहुंचा। तभी बाइक सवार दो हमलावर पहुंचे और पिस्टल से फायर झोंक दिया। पुलिस ने मौके से दो हमलावरों को पकड़ लिया। इस घटना को कुछ महीने पहले एपीएन पीजी कालेज के सामने हुई फायरिंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
शहर में ताबड़तोड़ फायरिंग से अफरा तफरी मच गई। घटनास्थल और अस्पताल में भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। कोतवाली पर भारी संख्या में लोग जुटे हुए हैं