45 लाख हड़पने वाले बिजली विभाग के ठेकेदार की फाइल लखनऊ मंगाई गयी
बिजली निगम के वितरण खण्डों में तैनात एक हजार संविदा कर्मचारियों के ईपीएफ और ईएसआई की राशि 45 लाख हड़पने वाले संविदा ठेकेदार (मेसर्स ग्लोब इण्डिया इन्फ्राटेक) से जुड़ी विभिन्न फाइले पावर कारपोरेशन की एमडी ने तलब की है। इन फाइलों में ठेकेदार का ब्योरा, अबतक हुए भुगतान और विभिन्न थानों में दर्ज 18 मुकदमे की फाइलें शामिल हैं।
मुख्य अभियंता ने तीन दिन पहले ही सभी फाइलें शक्तिभवन को भेज दी है। दरअसल पूर्वांचल वितरण निगम गोरखपुर जोन के विभिन्न वितरण खण्डों में तैनात एक हजार संविदा कर्मचारियों के वेतन भुगतान, ईपीएफ व ईएसआई राशि की कटौती कर घालमेल करने वाली फर्म के खिलाफ अभियंताओं ने एक्सईएन ने विभिन्न थानों में धोखाधड़ी, ईपीएफ की रकम में घालमेल करने समेत अन्य धाराओं में 18 मुकदमा तीन माह पहले ही दर्ज कराया था।
बाद में एमडी के निर्देश पर मुख्य अभियंता ने चार सदस्यी टीम गठित कर जनसुनवाई भी कराई। कमेटी की रिपोर्ट प्रबंधन को भेजी गई। हालांकि प्रबंधन की तरफ से इसके पूर्व ही 18 अभियंताओं को चार्जशीट भेजकर सप्ताहभर में जवाब तलब कर लिया।