पिता की हत्या कर बेटा फरार, बेटियों ने दी अपने भाई के खिलाफ तहरीर
महराजगंज जिले के सदर कोतवाली ग्राम सभा कुईया-कंचनपुर में रात में करीब 12:00 बजे एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है, जहाँ एक बेटे ने अपने ही पिता को चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी।
यह हत्या पुश्तैनी संपत्ति के कारण परशुराम नामक व्यक्ति के पुत्र अलगू के द्वारा की गई है, मृतक परशुराम की बेटियों ने अपने भाई के खिलाफ तहरीर दी है।
मृतक परशुराम पिछले कुछ वर्षों से बीमार थे, परशुराम का लड़का उनका सही से इलाज नहीं करा पा रहा था, जिसके बाद परशुराम की बेटियों ने परशुराम का इलाज कराने का जिम्मा अपने ऊपर ले लिया।