गोरखपुर।गगहा में आयोजित हर वर्ष की भांति इस बार भी नवमी के दिन आयोजित दंगल प्रतियोगिता में डेरवा के जितेन्द्र ने पक्कीबाग के ब्रजेश को पटखनी देकर कुश्ती प्रतियोगिता की जीतअपने नाम दर्ज की।
Advertisement
दुर्गा मंदिर के प्रांगण में नवमी पर्व पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे गोरखपुर ,आजमगढ़ , मऊ , खजनी, वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज सहित क्षेत्रीय पहलवानों ने हिस्सा लिया मिट्टी की कुश्ती का मजा लेने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ अंत तक जमी रही।
कुश्ती प्रतियोगिता में 105 जोड़ की कुश्ती हुई जिसमें 65 जोड़ कुश्ती पहलवानों के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा ।गोरखपुर के राजन मिश्रा पहलवान और गाजीपुर के पहलवान गोल्डेन राय की कुश्ती का सभी दर्शकों का इंतजार था पर 6 मिनट की कुश्ती बराबरी पर छुटी ।
इसके अलावा जितेन्द्र डेरवा ने बृजेश पक्कीबाग , विकाश यादव शिवाजी अखाड़ा ने अनुराग बसियाबाग , रामजनम बसियापार ने अरविन्द पक्कीबाग ,ऋषिकेश मोहद्दीपुर ने शुभम खजनी , अनिल पक्कीबाग ने ब्रजेन्द्र को हराकर अपने भार वर्ग में विजयी रहे ।
वहीं रोहतक हरियाणा व रिषभ मोहद्दीपुर , सुरेन्द्र गोररवपुर व उपेन्द्र पक्कीबाग , संदीप खजनी व सुजीत सरयामऊ , मनीष पक्कीबाग व मोनू संतकबीरनगर की कुश्ती बराबर पर छूटी।
वही आयोजन समिति के अंतर्राष्ट्टीय पहलवान राकेश सिहं , रणवीर सिहं , राजन सिहं , गौतम सिहं , अमित सिहं , पप्पू सिह , धन्नजय सिहं ने अंतर्राष्ट्रीय पहलवान पन्नेलाल , यश भारती रामाश्रय यादव , तेज बहादूर नाहर , ओम प्रकाश राय , मायाशंकर शुक्ला व भारतीय कुश्ती कोच चन्द्रविजय सिहं आदि पहलवानों के अलावा उत्कृष्ट कार्य करने वाले थानाघ्यक्ष गगहा जगत नारायण सिहं को शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया ।
प्रतियोगिता के मुख्यअतिथि गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह ने पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारम्भ किया ।
अन्त में प्रतियोगिता के आयोजक जयवीर सिंह ने आगंतुकों , पहलवानों व क्षेत्रीय जनता के प्रति आभार व्यक्त किया । निर्णायक गोविन्द , ओम प्रकाश राय , शत्रुधन राय रहे । संचालन उमेश राय ने किया । इस अवसर पर परमहंस सिहं , रणवीर सिहं , रवीन्द्र प्रजापति , मुनेन्द्र सिहं , बृजेश सिहं , हलचल सिहं आदि मौजूद थे ।