बच्चे को लेकर भाग रही महिला को ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ा,किया पुलिस के हवाले
शेषमणि पाण्डेय
महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के तरकुलवा उर्फ भट्टगांवा निवासी कमालुद्दीन के बच्चे को उसकी पूर्व पत्नी निशा खातून ने अपने वर्तमान पति अरविंद के साथ मिलकर महदेवा नवरात्र मेले से लेकर भागने लगी, लोगों ने बच्चा चोर समझ कर शोर मचाया और महिला का पीछा किया।जिसके बाद महिला का वर्तमान पति अरविंद अपनी पत्नी को कोटवा गांव के नजदीक गिरा कर भागने लगा।
लोगों ने बच्चे को लेकर भाग रहे पति को दौड़ाना शुरू किया तो पुलिस ने भी इसे देख पीछा करना शुरू किया, बच्चे को लेकर भाग रहा अरबिंद अपने को जब घिरता देखा तो बच्चे तौफीक को सेमरा चंदरौली गांव के सामने स्कूटी से गिरा कर भाग गया।
स्थानीय लोगों ने डायल 100 पर पुलिस को सुचना दी जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने बच्चे को परतावल थाना में ले आयी।