बॉयफ्रेंड से धोखा मिलने पर पुल से कूदी छात्रा, नाविकों ने बचाया
गोरखपुर। बड़हलगंज थाना क्षेत्र के पटना चौराहे पर आज एक युवती ने प्रेम प्रसंग में धोखा मिलने से आहत होकर पुल से छलांग लगा दी। पुल के बगल में स्थित मुक्तिपथ पर मौजूद नाविकों ने हमेशा की तरह बहादुरी का परिचय देते हुए समय रहते युवती की जान बचा ली। छात्रा की पहचान बड़हलगंज विकाश खण्ड स्थित खैरपार ग्राम निवासी 18 वर्षीय अंकिता पुत्री रामलक्षण के रूप में हुई।
Advertisement
नाविक भरत साहनी ने युवती की जान बचाने उफनाई सरयू नदी में छलांग दी। काफी मशक्कत के बाद भरत युवती की जान बचा कर उसे घाट पर ले आया। पूछताछ में अंकिता ने बताया कि प्रेम प्रसंग में मिले धोखा की वजह से वह काफी आहत थी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुची स्थानीय पुलिस युवती के पिता को बुलाकर युवती को घर भेज दिया।