महिलाओं के उत्थान और सामाजिक बुराइयों पर आधारित पुस्तक कशमकश काअभिनेता व सांसद रविकिशन द्वारा किया गया विमोचन
गोरखपुर: गोरखपुर समेत आस पास के जिलों में महिलाओं के उत्थान के लिए हेमदीप सेवा संस्थान के माध्यम से लोगो को रोजगार देने वाली हेमलता ओझा महिलाओं के लिए एक मिशाल हैं, हेमलता जी एक लेखिका भी है जिनकी कहानियों का रेडियो पर भी प्रसारित हो चूका है।
Advertisement
आज उनकी एक किताब कशमकश का विमोचन माननीय सांसद व भोजपुरी अभिनेता रविकिशन के हाथो से किया गया।