यूपी में 25 हज़ार होमगार्डों की नौकरी खतरें में, दिखाया जा सकता है बाहर का रास्ता..
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार 25 हजार होमगार्डों की तैनाती ख़त्म करने पर विचार कर रही है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अमल करते हुए सरकार ने होमगार्ड्स को यूपी पुलिस के सिपाही के बराबर दैनिक भत्ता देने पर सहमत हो गई है. लेकिन, होमगार्ड्स के वेतन और एरियर पर होने वाले अतिरिक्त खर्च के भार को ख़त्म करने के लिए करीब 25 हजार होमगार्ड्स की सेवाएं समाप्त की जा सकती हैं.
बता दें कि 30 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 28 अगस्त को मुख्य सचिव डॉ अनूप चंद्र पांडेय की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई थी. इस बैठक में सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करने पर सहमती बनी थी. साथ ही यह भी फैसला लिया गया कि वेतन और एरियर का भुगतान गृह विभाग के बजट से किया जाएगा. लेकिन, इससे पड़ने वाले अतिरिक्त वित्तीय बोझ को कम करने के लिए 25 हजार होमगार्ड्स की तैनाती खत्म करने पर भी फैसला हुआ. अगर इस प्रस्ताव पर मुहर लगती है तो यह होमगार्ड्स के जवानों के लिए तगड़ा झटका होगा.