जून महीने में ट्रैफिक पुलिस ने गोरखपुर में काटा लगभग डेढ़ करोड़ का चालान..

784

गोरखपुर।

Advertisement

एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने अपने गोरखपुर में दो साल के तैनाती के दौरान यातायात व्यवस्था में परिवर्तन लाने के लिए हर दिन नए नए प्रयोग करते रहते हैं । हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास किया गया । उन्हें गुलाब का फूल और प्रशस्ति पत्र दिया गया।

एसपी ट्रैफिक ने शहर की जनता को जागरूक करने के साथ साथ हैं ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए यातायात की पाठशाला लगाई गई। बता दें कि यातायात पुलिस ने चालान में कृतिमान रिकॉर्ड बनाते हुए पिछले जून 1 माह में एक करोड़ 45 लाख 4 हजार जुर्माना काटा गया और 12001 वाहनों का चालान किया गया जिनसे 1135900 रुपए वसूला भी जा चुका है।

एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा बताया कि 1 जुलाई से 3 जुलाई तक 2434 वाहनों का चालान किया गया और 463 वाहनों से ₹363000 समन शुल्क भी वसूला जा चुका है लगातार लोगों को जागरूक करने के साथ कार्रवाई भी की जा रही है जगह-जगह होर्डिंग बैनर की तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है गोलघर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सुनील गुप्ता ने हेलमेट जोन भी घोषित किया गया है।

बिना हेलमेट के गोलघर में प्रवेश करना प्रतिबंधित है। बरहाल लोगों को चलान तो कटवाना मंजूर है लेकिन हेलमेट पहनना मंजूर नहीं। जो खुद की सुरक्षा के लिए है।