सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पति-पत्नी की घटनास्थल पर मौत।

1372

गोरखपुर।

Advertisement

बांसगांव थाना अंतर्गत सरसोंपार निवासी बेचू पुत्र तिलेश्वर अपनी पत्नी कुसुमलता उर्म50 वर्ष जो .7 बच्चे के पिता हैं दोनों अपने बडी लडकी सीमा तामेश्वर नाथ वैजडणवा सन्तकवीर नगर से मिल कर बाइक से वापस लौट रहे थे।खजनी से माल्हनपार रोड पर बारी गांव के पास पहुचते ही उधर से तेज रफ्तार में इंनोवा की जबरदस्त टक्कर से पति पत्नी सडक पर गिरे गये।दोनों को गाड़ी रौद के निकल गयी पति पत्नी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई ।स्थानीय लोगों ने 100 नंबर पर सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस लाश को थाने पर ले आई पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।दोनों के पास 3 लड़के और 4 लड़कियां हैं । लड़का पिंटू चिंटू सूरज है। वही लड़की सीमा सीता गीता हिना है परिजनों बिलखते हुए बताया पति पत्नी दोनों मजदूरी करते हैं बड़ा लड़का वह बड़े लड़की की शादी कर चुके हैं बाकी सब गृहस्थी अभी अधूरी है और घर में कमाने वाले यही पति-पत्नी थे।