पेड़ से टकरा कर बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल

337

भटहट।

Advertisement

पिपराइच थाना क्षेत्र के बरगदही -पिपराईच रोड पर चिऊटहा गांव के सामने बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया ।
जानकारी के अनुसार पिपराइच थाना क्षेत्र के कोटवा गांव निवासी एहसान अली पुत्र सादिक अली उम्र,( 35) बृहस्पतिवार की सुबह घर से बाल कटवाने के लिए बाइक से चिउटहा होकर मुडिला जा रहा था।

चिऊटहा गांव के सामने एक पेड़ से टकरा गया जिसे एहसान अली गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से एंबुलेंस के माध्यम से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।