मिठाई कारोबारी के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन,खुले में गिरा रहे कचरे से संक्रमण की आशंका

430

गोरखपुर।गगहा क्षेत्र के हाटाबाजार मे स्थित बालाजी मिष्ठान भण्डार के गोदाम से प्रतिदिन बनाये जाने वाले मिठाई व पनीर का पानी सहित अन्य कचरा खुले नाले मे गिराये जाने के विरोध मे दर्जनो ग्रामीणो ने दुकान के पास स्थित नाले के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए कारवाई की मांग की।

Advertisement

ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियो द्वारा छापेमारी के बाद भी मिठाई कारोबारी के खिलाफ कारवाई नही हुयी जिससे लोगों में आक्रोश है।साथ ही ग्रामीणों का यह भी मांग है कि कचरे को आबादी से दूर फेकवाया जाये अन्यथा हम लोग आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे ,जिसकीजिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

क्षेत्र के बालाजी मिष्ठान भण्डार कारोबारी द्वारा पिछले कुछ माह पूर्व से अपने यहां से दूध से पनीर निकाले के बाद खराब पानी , मिठाई की खराब सिरा के खुले नाले में फेंकने के बाद उसके सड़न से निकली दुर्गन्ध से ग्रामीणों का रहना दुर्लभ हो गया है, ग्रामीणों ने कारोबारी को कई बार हिदायत दी लेकिन कारोबारी द्वारा ग्रामीणों की बात अनसुनी करते हुए नाले में कचरा गिराने से नाराज़ लोगों ने शनिवार को मिठाई कारोबारी के खिलाफ आक्रोशित हो गए और उसके खिलाफ नारेबाजी की ।वही ग्रामीणों ने बताया की अगर कारोबारी के द्वारा कचरा आबादी से दूर नहीं फेकवाया गया तो हम आन्दोलन के लिए बाध्य होने , इससे निकलने वाली दुर्गन्ध से जीना दुश्वार हो गया है साथ ही संक्रामक बिमारी फैलने की आंशका है।
वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मिठाई कारोबारी के खिलाफ उसके गोदाम वह दुकान पर कई बार छापेमारी की गई लेकिन हर बार मामले को ठण्डे बस्ते में डाल दिया गया.इस सन्दर्भ में फूड इंस्पेक्टर बांसगांव के इन्देश प्रसाद ने बताया कि यह मामला प्रदूषण विभाग का है, वैसे मामले को देखता हूं,अगर दुकान व गोदाम में गन्दगी पाई गई तो कारवाई निश्चित होगी।
वहीं इस सन्दर्भ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ बृजेश कुमार बरनवाल ने बताया कि खुले नाले में या सार्वजनिक स्थान पर अगर दुकान का कचरा जमा होने से उसके सड़न पैदा होने से आसपास के रहने वाले लोगों में संक्रामक बिमारी फैलने की आंशका हमेशा बनी रहती है, सम्बन्धित विभाग को कार्रवाई करनी चाहिए