फर्जी सेल टैक्स अधिकारी बनकर एक करोड़ की सुपारी लदे ट्रक को जालसाजों ने बनाया निशाना

371

गोरखपुर।गोरखपुर में करोडो़ं की सुपारी लदी ट्रक के लूट का मामला सामने आया है लूट की घटना को अंजाम देने में लूटेरे फर्जी सेल टैक्स अधिकारी बनकर ट्रकों को निशाना बनाए,ये ट्रक असम से मॉल लेकर नागपुर जा रहे थे जिसको बड़हलगंज से आगे सांउखोर चौतीस के आसपास स्कॉर्पियो सवार बदमासो ने रुकवा लिया लुटेरे पुलिस की वर्दी में थे जिसकी वजह से चालक को कोई संदेह नही हुआ। लुटेरों ने चालक से वाहन के कागजात दिखाने को बोले कागजात देखने के बाद लुटेरों ने गाड़ी को जिला मुख्यालय ले चलने को कहा और ट्रक चालकों को जबरिया अपनी गाड़ी में बिठा लिया। इसके बाद उन्हें बेलीपार थाना क्षेत्र के बाघागाड़ा फोरलेन पर फेंककर फरार हो गए।

Advertisement

ट्रक चालक और 3 सहियोगियों को बंधक बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं लुटेरों ने चालकों के पास से मोबाइल व 10000 रुपए नगद भी लूट लिया। घटना बीती रात 1:00 से 2:00 के बीच की है। ट्रक चालकों का कहना है कि लुटेरों ने अपने आपको सेल टैक्स अधिकारी बताया था जिससे ट्रक चालक उनके झांसे में आ गयें।

ट्रक का मालिक राजस्थान का रहने वाला है। जिन दो ट्रकों को लूटा गया है उनके नंबर क्रमश: RJ074593 व RJ10GB0535 हैं जिसे ट्रक चालकों ने थाने पर पहुंच कर रपट दर्ज करवाया।

ड्राइवर महेश कुमार कंडक्टर बाबूलाल पुत्र मुनि नाथ निवासी बेनिसर, थाना डुगरगढ़, जिला बीकानेर, दूसरे गाड़ी का ड्राइवर बिरेन पुत्र बारीक निवासी बोकाजन, थाना बोकाजन जिला करबिअंगलोंग ने घटना के बाद बेलीपार पुलिस को सूचना दी। लूट की सूचना पाकर रात में ही पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुटे रहे।

इसके पूर्व में इसी तरह से इसी रोड पर साउखोर से आगे दाल लदे ट्रक को अगवा करके बदमाशों ने लूट लिया था जिसके बाद पुलिस ने उस घटना का पर्दाफाश करते हुए कई लोगों को जेल भेजा आरोपी मूलतः साउखोर के आस पास के ही निवासी निकले थे।