पाकिस्तान से उड़ा संदिग्ध विमान जयपुर में उतारा गया, पायलट से पूछताछ जारी
नई दिल्ली: राजस्थान के जयपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के एक संदिग्ध विमान को जयपुर में उतारा गया है। बताया जा रहा है कि विमान कराची से दिल्ली के लिए आ रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक विमान गलत रास्ते से भारत की ओर आ रहा था।
खबरों की माने तो विमान जॉर्जिया का कार्गो विमान है। वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने इसे घेरा और जयपुर एयरपोर्ट पर फोर्स लैंडिंग करवाई। लैंडिंग के बाद दोनों पायलटों से पूछताछ की जा रही है। स्थानीय पुलिस और कमांडो फोर्स भी एयरपोर्ट पहुंच गई है।