पाकिस्तान से उड़ा संदिग्ध विमान जयपुर में उतारा गया, पायलट से पूछताछ जारी

438

नई दिल्ली: राजस्थान के जयपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के एक संदिग्ध विमान को जयपुर में उतारा गया है। बताया जा रहा है कि विमान कराची से दिल्ली के लिए आ रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक विमान गलत रास्ते से भारत की ओर आ रहा था।

Advertisement

खबरों की माने तो विमान जॉर्जिया का कार्गो विमान है। वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने इसे घेरा और जयपुर एयरपोर्ट पर फोर्स लैंडिंग करवाई। लैंडिंग के बाद दोनों पायलटों से पूछताछ की जा रही है। स्थानीय पुलिस और कमांडो फोर्स भी एयरपोर्ट पहुंच गई है।

एयरफोर्स के सूत्रों का कहना है कि आज दोपहर करीब पौने चार बजे उसके रडार ने एक विमान को पाकिस्तान एयर स्पेस से होकर भारतीय सीमा में प्रवेश करने पर डिटेक्ट किया। यह विमान एटीसी की ओर से निर्धारत रास्ते को छोड़ अन्य एयर स्पेस मार्ग पर आगे बढ़ने लगा। यह स्पेस एयर फोर्स के लिए ही आरक्षित है।

इस पर एटीसी ने कार्गो विमान चालक को चेतावनी जारी की, लेकिन इसने उसे अनसुना कर दिया। इस पर करीब चार बजे पूर्णतया हथियारों से सुसज्जित दो सुखोई फाइटर्स ने जोधपुर एयरबेस से उड़ान भरी और कार्गों विमान को घेर लिया। इसके बाद कार्गो विमान को जयपुर एयरपोर्ट पर नीचे उतरने को मजबूर किया गया। अब इसके पायलट्स से पूछताछ की जा रही है।