युवा इंडिया टीम ने 22 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कैम्प का किया शुभारंभ

559

“यूथ युटिल वेलफेयर एसोसिएशन (युवा इंडिया)” द्वारा लगातार 3 वर्षों से चल रहे असहाय, गरीब लड़कियों व महिलाओं के कौशल विकास कैम्प के क्रम मे इस वर्ष भी तुर्कमानपुर यादव टोला मे 22 दिवसीय शीतकालीन कैम्प का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ शर्मिला पोद्दार व विशिष्ट अतिथि जसपाल सिंह , सुरेंद्र नाथ तिवारी, कार्यक्रम संयोजक पुष्पा तिवारी द्वारा माँ सरस्वती जी के चित्र पर मालार्पण, दीप प्रज्जवलित व रिबन काट कर किया गया।

Advertisement

संस्था अध्यक्ष रत्नेश कुमार तिवारी ने बताया कि संस्था पिछले 3 वर्षों से मई माह में ग्रीष्मकालीन कैम्प का आयोजन करती है ताकि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल सके, इससे ही महिला सशक्तिकरण की सोच सफल हो सकती है। जब हर महिला खुद को सशक्त बनाने में घर से ही शुरुआत करें। इस बार ग्रीष्मकालीन कैम्प 25 अप्रैल से 16 मई तक तुर्कमानपुर के यादव टोला, कसाई टोला, अंबेडकर बस्ती वासियों, हाशुपुर, बर्फखाना के अनुरोध पर रख गया। कैम्प में प्रशिक्षण में उपयोग होने वाला सामान संस्था द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। कैम्प का समय प्रातः 07:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक रहेगा।

इस मौके पर संस्था के सदस्य आशीष मगहीया, शैलेन्द्र, राजश्री, जय श्री, साक्षी मिश्रा, स्नेहा त्रिपाठी, शेखर, विशाल, रमेश, आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।