इलाज में लापरवाही से हुयी थी महिला की मौत, तीमारदारों को सुरक्षागार्डों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा
गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सोमवार को डॉक्टरों की लापरवाही से बेलीपार निवासी संतोष शुक्ला की पत्नी अंशु की मौत हो गयी। जिसके बाद नाराज तीमारदारों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। तीमारदारों का आरोप था कि डॉक्टर ने बगैर इलाज किए ही मरीज को रेफर कर दिया। वार्ड के बाहर ही मरीज ने दम तोड़ दिया। मौत की तस्दीक के लिए शव को स्ट्रेचर से ले जा रहे तीमारदारों को गार्डों ने रोक दिया। इस पर तीमारदार गार्डों से उलझ गए। गार्डों ने तीमारदारों पर हमला कर दिया। बीच बचाव करने पहुंची महिलाओं पर भी गार्डों ने लाठियां चटकाई। मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी गार्डों की गुण्डई जारी रही।
पीड़ितों का इंतजार करती रही पुलिस
इस मामले में गार्डों के पक्ष से पुलिस को तहरीर मिली है। पुलिस ने अब तक उस तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया है। मंगलवार को पुलिस पीड़ित तीमारदारों का इंतजार करती रही लेकिन तीमारदारों की तरफ से कोई पुलिस से नहीं मिला।
सीएमओ भी मांगेंगे रिपोर्ट
मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य महकमा भी हरकत में आ गया। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बीआरडी प्रशासन से इस मामले की रिपोर्ट तलब की है।
वार्ड से नदारद रहा गार्ड