ढाई किलो का हाथ वाले “हीरो” ने थामा बीजेपी का दामन, लड़ सकते हैं चुनाव

403

बॉलीवुड टू राजनीति… का दौर अपने चरम पर है। फिल्म अभिनेता सनी देओल की भी राजनीति में एंट्री हो गई है. दिल्ली स्थित पार्टी हेडक्वार्टर में सनी ने बीजेपी की सदस्यता ली. पार्टी हेडक्वार्टर में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन की मौजूदगी में सनी ने बीजेपी का दामन थामा। माना जा रहा कि बीजेपी उन्हें गुरदासपुर से चुनावी मैदान में उतार सकती है।

Advertisement

मीडिया से बातचीत में सनी देओल ने क्या कहा ?

  • बीजेपी में शामिल होने के बाज सनी देओल ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मेरे पापा इस परिवार और अटल जी के साथ जुड़े थे, वैसे ही मैं अब मोदी जी के साथ जुड़ने आया हूं।
  • मैं चाहता हूं कि मोदी अगले पांच साल और पीएम रहें, क्योंकि हम आगे बढ़ना चाहते हैं। देश के युवाओं को मोदी जैसे लोगों की जरूरत है। मैं इस परिवार से जुड़कर जिस तरह से भी जो कर सकता हूं, वो सब दिल से करूंगा।