मजदूर की नाबालिग बेटी से शादी करने का प्रयास

438

गोरखपुर: गोरखपुर गुलरिया थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो टोला शीतलापुर की रहने वाली आरती देवी पत्नी स्वर्गीय महेन्द्र (पेशे से मजदूर)शिकायती पत्र में बताया कि उसके गांव का ही निवासी सुनील चौहान पुत्र पारस चौहान जो 11अप्रैल 2019 को शाम लगभग 6:00 बजे मेरी नाबालिग बेटी अंजलि से जिसकी उम्र 15 वर्ष है उसे बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया, और अपने घर ले जाकर रख लिया , मेरी बेटी बहकावे में आकर घर से सोने चांदी के जेवरात भी ले गई है।

Advertisement

जब लड़की के विषय में पता करने के लिए आरती (लड़की की माँ) सुनील के घर गई तो सुनील के घर वाले ने उसे भला बुरा कहते हुए मारने के लिए दौड़ा दियें।इस बात की लिखित शिकायत लड़की की माँ ने स्थानीय थाने पर दी परंतु स्थानीय थाने से कोई सहयोग नही मिला। जिससे सुनील एवं उसके परिवार वालो को और हिम्मत मिल गयी और उसने शादी के करने के लिए भाषा स्थान मंदिर की तरफ गए इसके बाद आरती भी वहाँ पहुच गयी और देखी कि सुनील उसकी नाबालिग बेटी से शादी की तैयारी कर रहा था इसपर आरती वहां मंदिर में आए श्रद्धालुओं का सहयोग लेकर मनबढ़ सुनील चौहान को धर दबोचा और मेले में लगे सुरक्षा कर्मियों को सुनील सिंह चौहान को सौंप दिया।

बताते चलें कि भारत सरकार ने शादी की उम्र लड़के की उम्र 21 एवं लड़की की 18 साल निर्धारित की है। इस उम्र से कम उम्र के बच्चो की शादी गैरकानूनी है, अब देखना है पुलिस इसमें क्या कार्यवाही करती है।