टिक टॉक हुआ बैन, देश का युवा हुआ ‘बेरोजगार’

614

भारत में बेहद लोकप्रिय वीडियो App TikTok को ऐप स्टोर्स से हटा दिया गया है. इस ऐप को एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लैटफॉर्म से ब्लॉक किया गया है. टिक-टॉक को लेकर यह कदम उस फैसले के बाद आया है, जिसमें हाईकोर्ट ने चीन की कंपनी Bytedance Technology के उस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था, जिसमें कंपनी ने कोर्ट से टिकटॉक ऐप पर से बैन खत्म करने को कहा था.

Advertisement

मंगलवार को भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने Google और Apple को अपने ऐप स्टोर से चीनी वीडियो एप्लिकेशन TikTok को हटाने के लिए कहा है. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने 3 अप्रैल को दिये गए मद्रास हाईकोर्ट के आदेश पर TikTok की याचिका को खारिज कर दिया था, ताकि ऐप के डाउनलोड पर प्रतिबंध लगाया जा सके.

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, TikTok ने आदेश को अपमानजनक, भेदभावपूर्ण और मनमाना बताया है और प्रतिबंध पर कोई टिप्पणी नहीं की है. अपने बचाव में, TikTok का कहना है कि इसे उस तरह की सामग्री के लिए उत्तरदायी नहीं ठहराया जा सकता है, जो प्लेटफ़ॉर्म पर थर्ड-पार्टीज़ अपलोड करती है. TikTok ऐप पिछले एक साल में कुछ ज्यादा ही लोकप्रिय हुआ है. बता दें कि कंपनी ने पहले इसे म्यूजिकली (musically) के नाम से लॉन्च किया था, लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर टिक टॉक (TikTok) रख दिया गया.

एक रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में इस ऐप को दुनियाभर में तकरीबन 100 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. आपको बता दें कि इस कंपनी के अधिकार चीनी कंपनी बाइटडांस (Bytedance) के पास है, जो दुनिया की सबसे ज्यादा वैल्यू वाली स्टार्टअप कंपनियों में से एक है.