फर्जी वीजा देने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

454

गोरखपुर।

Advertisement

बड़हलगंज थाना अंतर्गत धोबौली निवासी देव नारायण सिंह ने एसएसपी से मिलकर गुहार लगाई की दिल्ली पहाड़गंज निवासी विजय कुमार सनी शर्मा इरशाद विदेश बीटोन कंपनी दोहा कतर भेजने के नाम पर 2 लाख ऐठ लिये और देवनारायण को फर्जी वीजा थमा दिए। मालूम हो कि गोरखपुर बड़हलगंज धोबौली निवासी विदेश जाने के चक्कर में तीन जालसाज के चक्कर में फंसकर दो लाख रुपए गवा बैठे विजय कुमार इरशाद सनी शर्मा ने दिल्ली में देवनारायण को बुलाकर मेडिकल वगैरह कराकर पत्नी से बैंक अकाउंट में पैसा मंगा कर फर्जी वीजा देकर रफूचक्कर हो गए जो आज अपनी पूरी कहानी एसएसपी डॉक्टर सुनील गुप्ता से देवनारायण ने बताया एसएसपी ने गंभीरता से लेते हुए बड़हलगंज इस्पेक्टर को मुकदमा दर्ज कर पहाड़गंज से तीनों जलसाजो को गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर भेजने का निर्देश दिया ताकि भविष्य में दिल्ली का कोई जालसाज गोरखपुर वासियों को ठगने का कार्य न कर सके।