प्रा0वि0 नेवाजीबारी में सुबह साढ़े नौ बजे तक नही पहुँचा था कोई अध्यापक
परतावल 4अप्रैल 2019
महराजगंज जनपद के परतावल ब्लाक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नेवाजीबारी में अध्यापकों की मनमानी चरम पर है यहां पर अध्यापक अपनी मर्जी से आते और जाते हैं और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को इनका जीता जगता साबुत मीडिया पहुंचने के बाद उजागर हुआ यहां बच्चे तो आए थे लेकिन गुरुजी लोग नदारद रहे और विद्यालय रसोइया के भरोसे चल रहा था।
बताते चलें कि सरकार एक तरफ जहां शिक्षा का स्तर सुधरने में लगी है और शिक्षा का अधिकार के तहत प्राथमिक विद्यालयों में अच्छी शिक्षा व्यवस्था देने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दे रही है वही प्राथमिक विद्यालय नेवाजीबारी में ठीक इसके विपरीत कार्य किया जा रहा है यहाँ कुल चार शिक्षको की तैनाती की गई है जिसमे पूजा अरोड़ा इंचार्ज प्रधानाध्यापक, प्रतिमा त्रिपाठी और पुनीता पाण्डेय शिक्षामित्र तथा सुनील तिवारी अध्यापक कार्यरत है लेकिन जब सुबह साढ़े नौ बजे तक कोई शिक्षक स्कूल नही आया था जब इसके बारे मे मौजूद बच्चों से इनके आने का समय पूछा गया तो बच्चों ने बताया कि अध्यापक दस बजे स्कूल आते है वही विश्वस्य सूत्रों से पता चला है कि अधिकांश अध्यापक जो परतावल ब्लाक में कार्यरत है वह खण्ड शिक्षा अधिकारी के मिली भगत से सेटिंग करके अपने हिसाब से विद्यालय आते जाते है और बीईओ को इससे कुछ लेना देना भी नही है।
इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल से पूछे जाने पर बताया कि तत्काल प्रभाव से सभी का वेतन रोका जा रहा है और दूसरे ब्लाक के बीईओ को जांच के लिए लगाया जायेगा जो भी दोषी होगा सख्त कार्यवाही की जायेगी ।