टैंकर पलटने से हुआ हादसा, आग का गोला होने से बचा
बिहार के बरौनी से नेपाल जा रहा एलपीजी गैस से भरा टैंकर बुधवार सुबह कोल्हुई कस्बे में पलट गया| तेज आवाज सुन लोग किसी अनहोनी की आशंका में चौराहे की ओर दौड़ पडे| गैस टैंकर को देख सभी सहम गए| गनीमत रहा कि गैस का रिसाव नहीं हुआ| एेसे में लोगों ने राहत की सांस ली| मौके पर सीओ फरेंदा के साथ ही कोल्हुई, फरेंदा, बृजमनगंज व परसामलिक पुलिस पहुंची| गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर यातायात रोक कर टैंकर सही करने की तैयारी शुरु की|
स्थानीय लोगों के अनुसार तिराहे से मुड़ते समय टैंकर चालक गति नियंत्रित नहीं रख सका| इस कारण टैंकर का पिछला पहिया डिवाइडर पर चढ़ गया और पूर्वांचल बैंक के बगल में ही पलट गया। चालक आदित्य कुमार ने बताया की बिहार के बरौनी से एलपीजी लोड कर नेपाल जा रहा था।घटना की सूचना दोनों एजेंसियों को दे दिया है। हादसे में चालक को मामूली चोट लगी है| इस संबंध में थानाध्यक्ष सतीश सिंह ने बताया की गनीमत है की बड़ा हादसा टल गया है| टैंकर को सही करने की व्यवस्था की जा रही है ।