मुलायम के आवागमन से पहले लावारिस मिला हैण्ड ग्रेनेड, मचा हडकंप

381

लोकसभा चुनाव 2019 में मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से आज मुलायम सिंह यादव नामांकन दाखिल करेंगे। उनके इटावा से मैनपुरी आगमन से पहले दन्नाहार क्षेत्र में सड़क के किनारे हैंड ग्रेनेड मिलने से दहशत फैल गई है। एसपी अजय शंकर राय ने बताया कि हैंड ग्रेनेड निष्क्रिय है।

Advertisement

मैनपुरी में आज मुलायम सिंह यादव के साथ ही अखिलेश यादव के आगमन की सूचना पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम है। मामला प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों की सुरक्षा का है। इसी बीच वहीं दन्नाहार क्षेत्र में सड़क किनारे ग्रेनेड मिलने से दहशत फैल गई है। ग्रेनेड कहां से आया, इसको लेकर पड़ताल शुरू कर दी गई है।

मैनपुरी के थाना दन्नाहार के गांव कपूरपुर के ग्रामीण सोमवार सुबह टहलने के लिए सड़क पर पहुंचे तो पटरी पर बंबा की ओर एक ग्रेनेड पड़ा दिखाई दिया। ग्रेनेड मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, भीड़ जमा हो गई। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। ग्रेनेड को कब्जे में ले लिया गया है।

मुलायम सिंह यादव के इटावा से मैनपुरी रवाना होने के समय मैनपुरी के दन्नाहर थाना क्षेत्र में हाई-वे के पास एक निष्क्रिय हैंड ग्रेनेड मिलने से सनसनी फैल गई। एसपी अजय शंकर राय ने बताया कि सुबह कुछ ब’चों ने इसको तालाब से निकालकर सड़क के किनारे फेंक दिया है। यह निष्क्रिय है। हम इसकी जांच भी करा रहे हैं। किसी को भी किसी प्रकार का खतरा नहीं है।