न कार्यालय न प्रत्याशी आखिर ऐसे कैसे गोरखपुर में चुनाव लड़ेगी कांग्रेस पार्टी?

518

आयुष द्विवेदी

Advertisement

गोरखपुर

गोरखपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी वोट कहाँ से बटोरेगी और मजबूत प्रत्याशी कहा से लाएगी यह सवाल शिर्ष नृतत्व के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। आलम यह है कि कांग्रेस पार्टी के पास ना तो वर्तमान में उचित कार्यालय है और ना ही प्रत्याशी और ऊपर से गुटबाजी चरम पर है। स्थिति यह है कि कार्यकर्ता गुट में बट गए है और नहीं तो जातिगत गोटी बैठाने में लग गए है।

गोरखपुर लोकसभा सीट मुख्यमंत्री का शहर है और यह सीट बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। यहां से वर्तमान सांसद प्रवीण निषाद है और आगे उनके लिए भी राह आसान होता हुआ नहीं दिख रहा है क्योंकि बीजेपी यहां से उपचुनाव की तरह गलती नहीं करना चाहती और इसीलिए वह जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए अमरेंद्र निषाद को पार्टी में शामिल कर लिया है।लेकिन गठबंधन में जगह ना मिलने के बाद सबसे ज्यादा दिक्कत कांग्रेस पार्टी को हो रही है क्योंकि उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी यहां अपनी जमानत तक नही बचा पाई थी।