होली पर लगातार पांच दिन बंद रहेगी कचहरी

502

होली में अब ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है. होली के अवसर पर दीवानी कचहरी 20 मार्च से 25 मार्च तक बंद रहेगी. 26 मार्च को कचहरी खुलेगी. मिली सूचना के मुताबिक पूर्व में 20, 21 मार्च को होली पर अवकाश घोषित था. सिविल बार के अनुरोध पर 22 और 23 मार्च को जनपद न्यायाधीश गोविन्द बल्लभ शर्मा ने स्थानीय अवकाश घोषित किया. 25 मार्च को रविवार है. ऐसे में कुल पांच दिन कचहरी बंद रहेगा.  यह अवकाश बांसगांव दीवानी न्यायालय पर भी लागू रहेगा.

Advertisement