डिवाइडर से टकराई बाइक छात्र की मौत
पिपरौली (गोरखपुर): सहजनवा के बापार बहारवा में एक बाइक बोलेरो से टकराई जिससे अनियंत्रित होकर डिवाइडर में घुस गई और मौके पर छात्र की मौत हो गयी।हादसे में सिद्धार्थनगर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के लिपिक के बेटे गोलू(18) और पाली के शिवम कुमार सिंह(17) की मौत हो गयी।
Advertisement
गोलू बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था और शिवम पीछे बैठा था। मौत सिर में चोट लगने से हुयी है।
गोलू और शिवम दोनों दोस्त गोरखपुर आ रहे थे अभी वे बरपरवा के निकट ही पहुंचे थे की एक बोलेरो से उनकी बाइक टकरा गई और डिवाइडर में घुस गई जिसके बाद गोलू की मौके पर ही मौत हो गयी वही शिवम को लखनऊ रेफर किया गया जिसे लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी ।