पूर्व आयकर आयुक्त डॉ. रामसमुझ भाजपा में शामिल

353

खजनी विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2012 में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े पूर्व आयकर आयुक्त डॉ. रामसमुझ ने बुधवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। लखनऊ स्थित भाजपा मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने डॉ. रामसमुझ को सदस्यता दिलाई और कहा कि पूर्व आयकर आयुक्त के अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा। डॉ. रामसमुझ गोला तहसील के गोपालपुर के रहने वाले हैं, जो बांसगांव (सुरक्षित) संसदीय क्षेत्र में आता है।

Advertisement

भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद डॉ. रामसमुझ गोरखपुर आए। उन्होंने कहा कि भाजपा ही डॉ. भीमराव अंबेडकर के बताए आदर्श का अनुपालन कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एससी-एसटी के हितों को सुरक्षित किया है। एससी-एसटी एक्ट में जो बदलाव हुआ था, उस पर अध्यादेश लाकर एक्ट को मजबूती प्रदान की। साथ ही विश्वविद्यालयों की आरक्षण नियमावली में बदलाव पर अध्यादेश लाकर सबका हित सुरक्षित कराया। अब अनुसूचित जाति का हित सुरक्षित है। प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, आयुष्मान योजना, उज्ज्वला योजना, श्रमिक पेंशन योजना सहित तमाम सरकारी योजनाओं का सबसे अधिक लाभ अनुसूचित जाति को मिला है। बसपा, सपा और कांग्रेस सिर्फ घड़ियाली आंसू बहाते हैं। इन पार्टियों ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति को वोट बैंक मानकर इस्तेमाल किया। अब जनता की समझदारी बढ़ी है। बड़ी संख्या में लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में प्रत्याशिता के सवाल पर डॉ. रामसमुझ ने कहा कि पार्टी नेतृत्व जो भी जिम्मेदारी देगा, उस हिसाब से काम किया जाएगा। देश में एक बार फिर मोदी की सरकार बनेगी।